Barh -पैक्स चुनाव के पांचवे एवं अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर को बाढ़ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सभी भूतों पर सुरक्षा करने की तैनाती की गई है, वही मतदाता अपने पसंद के के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं.
बाढ़ प्रखंड में 6 पंचायत में मतदान किया जा रहा है, जबकि बेलछी प्रखंड में 5 पंचायतों में चुनाव कराया जा रहा है और पंडारक प्रखंड के 10 पंचायतों में चुनाव कराए जा रहे है। मतदाता बूथ पर जाकर कतारबद्ध होकर अपना मत दे रहे हैं। सुबह 8 बजे से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिए थे। वहीं कुछ मतदाता यह शिकायत करते पाए गए कि उन्हें मतदान करने के लिए नहीं दिया गया और कहा गया कि आपका मत पड़ चुका है। हालांकि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
बाढ़ थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और मतदान की प्रक्रिया बिलकुल शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। शहरी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व पैक्स अध्यक्ष सूरज नारायण सिंह एवं कुंदन सिंह में मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है। अब मतगणना 4 दिसंबर को की जाएगी। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि ताज किसके सिर पर बंधेगा और कौन किसानों का हमदर्द कहलाएगा?
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट