Join Us On WhatsApp

गया में लूटपाट का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी की गोली मार हत्या..

Finance employee shot dead in Gaya for resisting robbery

Gaya :- लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.


यह वारदात गया जिला के डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर बसेता गांव के समीप हुई है.अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है, कि फाइनेंस कमी रूपयों का कलेक्शन कर डुमरिया से लौट रहा था. इसी दौरान बसेता गांव के समीप अपराधियों ने उन्हें रोका और लूटपाट करने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. सीने में गोली लगने से फाइनेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष कुमार शाह रोहतास जिले के तिलमा गांव के रहने वाले हैं.वे आरोहण कंपनी के फाइनेंसकर्मी के रूप में कार्य करते थे. घटना की जानकारी होते ही इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, और घटनास्थल से दो बाइक बरामद किया है. वहीं, मृतक का शव सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है.वहीं से कुुछ दूरी पर गिलास और शराब की बोतल मिली है


 पुलिस के अनुसार लूटपाट के दौरान इस तरह की वारदात की बात सामने आ रही है. मृतक के पास से 49 हजार रुपए मिले हैं.इस  घटना को लेकर एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. मौके पर एफएसएल स्क्वाड डॉग की टीम पहुंची है और घटना की छानबीन में जुट गई है.


 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp