पटना: राजधानी पटना में पूरे शहर में मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए कई जगहों पर कार्यालय बनाया गया है। रविवार की शाम मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में स्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के गेट नंबर 1 के पास बने अस्थायी कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग की लपटों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की घटना मेट्रो कार्यालय परिसर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें - बहुत आये बहुत गए, इस बार तो..., भाई तेज प्रताप के विरुद्ध चुनाव प्रचार में महुआ पहुंचे तेजस्वी ने...
दमकलकर्मी जब तक आग बुझा पाते तब तक काफी नुकसान हो चुका है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से कई दस्तावेज जल कर राख हो गए जबकि मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी जलने की आशंका जाहिर हो गई। आग लगने के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल सका है वहीं नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - दरभंगा में लालू परिवार पर बरसे सम्राट चौधरी, कहा 'बिहार नहीं परिवार का विकास...'