Danapur :- पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के मसाढी गांव के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगते ही एक ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग कर अपनी जान बचा ली जबकि एक ड्राइवर गाड़ी के अंदर फंसा रह गया और इससे जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी सहित कई जगह से अग्नि सामान दस्ते की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद अग्नि शमन गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस बीच पुलिस मृतक ड्राइवर की पहचान करने में जुट गई है।
घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह दो ट्रकों की सामने से टक्कर हो गई। एक ट्रक पर फल लगा था, जबकि एक ट्रक पर सीमेंट लदी हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के आगे के भाग के परखचे उड़ गए और दोनों ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगते ही एक ट्रक का ड्राइवर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला जबकि एक ड्राइवर गाड़ी में फंसा रह गया और आग की चपेट के कारण जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही गौरीचक थाना सहित अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ड्राइवर की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस मौके से फरार हुए दूसरे ड्राइवर की तलाश कर रही है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट