Desk:- एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की यह घटना गुजरात के बनासकांठा ज़िले के डीसा कस्बे के पास की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए.जिससे मलबे में कई लोग दब गए और उनकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंचे बनासकांठा ज़िले के कलेक्टर मिहिर पटेल ने मीडियाकर्मियों को बताया विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई और आईसीसी का स्लैब गिर गया, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. राहत एवं बचाव का काम लगातार जारी है.आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.हादसा की वजह की जांच पड़ताल की जा रही है.