Patna -सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में के चाणक्य हॉस्टल के एक रूम में आग लग गई उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 12 बजे हॉस्टल के सेकंड फ्लोर पर स्थित एक मेडिकल स्टूडेंट के रूम में आग लगी और धधक गई। इससे मेडिकल स्टूडेंट का बेड समेत कई सामान जलकर खाक हो गए। मेडिकल छात्र ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। सूचना मिलने के बाद तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस मामले में फायर ब्रिगेड के अधिकारी मनोज नट ने बताया कि एक ही रूम में आग लगी थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी।