Join Us On WhatsApp

थर्मोकॉल फैक्ट्री में लगी आग, करीब दो घंटे बाद...

थर्मोकॉल फैक्ट्री में लगी आग, करीब दो घंटे बाद...

Fire broke out in thermocol factory
थर्मोकॉल फैक्ट्री में लगी आग, करीब दो घंटे बाद...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना से सटे फतुहा में एक थर्मोकॉल फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें लाखों रूपये के सम्पत्ति का नुकसान हो गया। अगलगी की घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना फतुहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है जहां एक थर्मोकॉल फैक्ट्री में आग लग गई। लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी जिससे मजदूरों में भगदड़ मच गई। आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया था कि दो किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। 

यह भी पढ़ें -     खेल के क्षेत्र में नित नए उंचाइयों को छू रहा बिहार, अब राजगीर खेल अकादमी को मिलेगा...

घटना की सूचना मिलने के बाद फतुहा के एसडीपीओ अवधेश प्रसाद और प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम बुलाई। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियाँ मौके पर पहुँच कर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि अगर समय पर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो कुछ अप्रिय घटना भी घट सकती थी या फिर नुकसान और भी अधिक हो सकता था। हालाँकि आग में फैक्ट्री की कई मशीनें, कच्चा और तैयार सामान जल कर राख हो गये। फ़िलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। 

यह भी पढ़ें -      बिहार के सुझाव पर केंद्र ने लगाई मुहर, GST काउंसिल ने रोटी-कपड़ा-बीमा पर...

पटना से गौरीशंकर प्रसाद की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp