Desk:- बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही है यात्री बस में भयानक आग लग गई, जिसकी वजह से पांच यात्रियों के दर्दनाक मौत हो गई. इसमें बच्चे भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा लखनऊ में गुरुवार की सुबह हुई. करीब 60 यात्रियों को लेकर यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जब लखनऊ से गुजरते समय सुबह हादसा हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि सभी यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिसकी वजह से 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
घटना की सूचना मिलने पर पीजीआई, मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।एसीपी रजनीश वर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है। डबल डेकर बस में लगी आग को आधा दर्जन दमकल वाहनों से बुझाई गयी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिसके कारण पीछे बैठे लोग फंस गए।