Danapur :-पटना के खगौल थाना अंतर्गत मोतीचौक महादेवा स्थान के पास एक मकान में अचानक आग लग गई। लोग आग पर काबू कर पाते, इससे पहले करीब आठ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।
पीड़ित किराये के मकान में रहने वाले बिट्टू कुमार ने बताया कि उसका सब्जी बेचने का कारोबार है। वह गोपाल साव के मकान में किराये पर रहते है। शाम को उनके बीबी बच्चे नीचे रूम में मौजूद थे। तभी उन लोगें ने देखा कि ऊपर की मंजिल पर से धुंआ निकल रहा है। वे सभी भागे तो आग कमरे में भयंकर रूप ले रखा था। वे सभी और डांस वायरस एकेडेमी के छात्रो ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं कुछ लोगों ने अग्निशमन को फोन किया। कुछ देर बाद खगौल, फुलवारी और दानापुर से अग्निशमन दस्ता पहुंच गये और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडित ने बताया कि सब्जी व्यापार के लिए वह घर 5 लाख रूपये रखे थे वह जल गया और पत्नी व बेटी के 50 ग्राम सोने के जेवर व घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट