Daesh NewsDarshAd

पटना के झोपड़ी में लगी आग, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर..

News Image

Danapur :- बड़ी ही दर्दनाक खबर पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ से है, जहां घर में लगी भीषण आग में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, वही लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार एक झोपड़ी में आग lलगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। रात करीब 12 बजे अचानक झोपड़ी में आग लगने के दौरान झोपड़ी में रहने वाले परिवार के चार बच्चे सो रहे थे, जबकि माता-पिता बाहर सो रहे थे। शोर सुनकर जब वे जागे, तो देखा कि झोपड़ी में भयानक आग लगी है।

परिवार के मुखिया ने जान की परवाह किए बिना झोपड़ी में घुसकर दो बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस गए। अंदर फंसे दो बच्चे  सनी और आदित्य जिंदा जल गए.

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि पास जाना मुश्किल था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था और आसपास की तीन और झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गौरीचक थाने के एएसआई मोहम्मद गयासुद्दीन ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image