Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में भीषण आग से पांच घर जलकर स्वाहा, लाखों की संपत्ति का नुकसान..

News Image

Bettiah :- पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रूपवलिया गांव में मंगलवार की रात भीषण आग लगी, जिससे पांच घर के साथ लाखो का सामान जलकर राख हो गया , साथ ही सात मवेशी भी जलकर मर गई हैं। 

जिन लोगों के घर जले हैं उनमें जईम अंसारी,साहब अंसारी,नगीना अंसारी, कईम अंसारी, नईम अंसारी व मुनाफ अंसारी शामिल है। अगलगी का कारण मवेशियों के लिये जलाये गये अलाव से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गये हैं। पीड़ितों ने बताया कि अचानक आग लग है हालांकि इस अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन के कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह चार बजे आग काबू पाया गया तबतक लाखों रुपए के संपत्ति जलकर खाक हो गई वही,पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है ।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image