Join Us On WhatsApp

फायरिंग अभ्यास के दौरान किसान को लगी गोली, सुरक्षा मानकों और फायरिंग रेंज की दिशा को लेकर उठ रहे सवाल...

Firing abhyaas ke dauran kisaan ko lagi goli, suraksha maank

Patna : राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित आर्मी कैंटोनमेंट इलाके में  फायरिंग अभ्यास के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर की फायरिंग रेंज से चली गोली खेत में काम कर रहे एक किसान को लग गई। गोली लगते ही युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


घटना के संबंध में सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायल युवक की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो शाहपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर गांव का निवासी है। गोली उसके हाथ में लगी है। एसपी ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि, आर्मी की ओर से जो नियमित फायरिंग अभ्यास होता है, उसी के दौरान गोली संभवत छिटककर खेत में जा पहुंची और वहां काम कर रहे विजय को लग गई।


उन्होंने कहा, “हमने डॉक्टरों और पीड़ित के परिजनों से बात की है। यदि वे आवेदन देते हैं तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह नियमित फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई घटना प्रतीत होता है, लेकिन यह जांच का विषय है कि, गोली कैसे और किस दिशा में गई। सुरक्षा मानकों और फायरिंग रेंज की दिशा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसकी गहराई से पड़ताल की जाएगी।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp