Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर में जदयू नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग..

News Image

Muzaffarpur :- बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां सत्ताधारी जेडीयू के  नेता के घर पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 गोलीबारी की यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले की है. मिली जानकारी के अनुसार जनता दल यूनाइटेड(JDU )के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह अपने एक रिश्तेदार के साथ कार से घर पर पहुंचे थे.वे घर के गेस्ट रूम में प्रवेश किये, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.इसके बाद किसी तरह छिपे, जिसकी वजह से उनकी जान बच सकी.
 घटना के बाद पप्पू सिंह ने कहा कि इस घटना से उनके परिवार के लोग डरे सहमे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने कहा कि  मौके से करीब आधा दर्जन गोली का खोखा बरामद किया गया है.घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. बयान लिया जा रहा है. पास में लगे हुए एक सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार दो बदमाश भागते हुए नजर आए हैं. पहचान किया जा रहा है, जल्दी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image