Nalanda :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा आने वाले हैं, इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम अलर्ट है, पर उनके आगमन से ठीक पहले जिले के वेना थाना क्षेत्र में बड़ी घटना हुई है, अपराधियों ने जिला परिषद के घर पर चढ़कर पत्थर बाजी और फायरिंग की है, इस घटना के बाद जिला परिषद और उनके परिवार के लोग दहशत में हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बेख़ौफ़ बदमाशों ने चंडी प्रखंड के जिप सदस्य निरंजन कुमार के वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला करते हुए गाली गलौज के साथ पत्थराव व गोलीबारी किया जिससे जिप सदस्य का परिवार डरा सहमा सा है. इस घटना में घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और अल्टो कार गाड़ी का शीशा तोड़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि शाम के वक्त निजी काम के सिलसिले से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही दबंग सोनी पासवान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी किया, और फायरिंग भी की है. इससे पहले वर्ष 2019 में भी हम पर हमला करने के जुर्म में जेल गया था. उसी की खुन्नस में हत्या की नीयत से घर पर चढ़कर यह घटना को अंजाम दिया है. इस घटना का विरोध करने पर 3 लोगों को चोटें आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे. डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पूर्व को लेकर चले आ रहे विवाद की वजह से घटना हुई है. गोली चलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आवेदन के आधार पर बदमाशों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल विधि व्यवस्था सामान्य है और मामले की जांच रही है.
रिपोर्टर - मो. महमूद आलम, नालंदा