Daesh NewsDarshAd

पटना में श्राद्ध समारोह के दौरान दो गुटों में फायरिंग, मिठाई बना रहे हलवाई की मौत..

News Image

Patna city :-बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां दो पक्षों के बीच झगड़े में एक हलवाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई.गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में राजधानी पटना के एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये घटना पटना के मेहंदी गंज थाना क्षेत्र लोहा के पुल स्थित पश्चिमी कस्बा कुशवाहा पंचित बैठका के पास की है.यहां एक श्राद्ध कार्यक्रम शुरू हुआ ही था और कुछ ही देर बाद दो पक्षों के लोग आपस‌ में भिड़ गए और दनादन गोली चला दी और गोली हलवाई का काम करने वाले मनीष के गार्डन में जाकर लगी. वे मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.गोली लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया वही इसकी सूचना स्थानीय थाना को मिली. मौके पऱ पहुंची पुलिस  मामले की छानबीन में जुट गई.मेहंदीगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लोहा के पुल समीप पश्चिमी कस्बा के पास गोली चलने की सूचना मिली जहां मनीष कुमार नामक व्यक्ति को गोली लगी है परिवार वालों ने एन एम सी एच अस्पताल लाए हैं जहां उनकी मृत्यु हो  गई. एफ एस एल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.गोली एक गर्दन में लगी है  वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है.
वही जिस व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हुई उसके परिवार में चीख पुकार मच गई और पुलिस से अपराधियों की पकड़ने की गुहार लगाई वही पुलिस ने आश्वासन देते हुए परिवार के सदस्यों को समझा बूझकर शांत कराया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image