Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरभंगा में शादी की हल्दी प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग, डांसर की मौत से सनसनी..

Firing during wedding ceremony of Haldi in Darbhanga, sensat

Darbhanga :- शादी का मौसम आते ही बिहार में एक बार फिर से हर्ष फायरिंग की घटना में तेजी आ गई है. दरभंगा में हिसार फायरिंग की वजह से महिला डांसर की मौत हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में रामविनय सिंह के घर शादी में आजोजित हल्दी मेंहदी के प्रोग्राम के दौरान डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जिसमें बाहर से डांसर को भी बुलाया गया था. इस डांस प्रोग्राम के दौरान  हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की मौत हो गई। मृतक डांसर की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र रहने वाली शानू खान के रुप मे हुई है।

 घटना की सूचना मिलते जाले थाना की पुलिस ने डांसर के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के घर मेहंदी का कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर से चार डांसर को बुलाया गया था। देर रात डांस के दौरान हर्ष फायरिंग किया जाने लगा। हर्ष फायरिंग में शानू खान डांसर को पेट में गोली जाकर लग गई। साथ मे डांस करने आई डांसर रानी ने बताया की वह अपने टीम के साथ 11 बजे मंच पर गई तभी से लगातार फायरिंग की जा रही थी। लगातार मना करने बाद भी लोग मंच पर और नीचे से फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान एक गोली डांसर शानू खान के पेट मे जाकर लगी वह मंच पर ही गिर पड़ी उसके बाद पंडाल में मौजूद सभी लोग फरार हो गए। 

मृतक डांसर की मां नजमा खातून ने बताया की प्रभात सिंह नाम के व्यक्ति से ही डांस में जाने के लिए बुकिंग कराया था। हालांकि किसी बात को लेकर विबाद हुआ था जिसके बाद प्रभात सिंह से शानू को धमकी भी दिया था। मृतका की मां ने बताया की शानू खान की एक छह महीने की बेटा है।

इस सम्बंध में डीएसपी सदर 2 ज्योति कुमारी ने बताया की जोगियारा गांव में हल्दी प्रोग्राम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक डांसर के मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मामले की जांच की जा रही है। मामला दर्ज का कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp