Danapur - भारी खबर राजधानी पटना के दानापुर से है जहां अपराधियों ने एक साथ दो लोगों को गोली मारी है जिसमें एक के मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
एएसपी दानापुर, भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस घटना में गोरख राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजीत कुमार उर्फ दही गोप गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रंजीत को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट