Darbhanga - पुलिस का मुखबिर बताकर दरभंगा में की गई फायरिंग में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई है इससे पीड़ित परिवार दहशत में है, उसे आशंका है कि आरोपी के द्वारा फिर से उसे निशाना बनाया जा सकता है.
बताते चलें कि दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को असगाव में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई। तीन राउंड गोली चली है। असगाव निवासी मोहम्मद मुस्तफा के पुत्र मो मेराज पर गांव के ही मो. एनुल के पुत्र एजाज व कलाम के द्वारा गोली चलाई गई, ग्रामीणों ने इसकी सूचना बहादुरपुर पुलिस को दिया तो मौके बहादुरपुर थाने की पुलिस पहुच कर कार्रवाई में जुट गई।बहादुरपुर पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी करते हुए आरोपी के पिता मो एनुल को व उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, पर मुख्य आरोपी अभी तक फरार है.
इधर पीड़ित मो. मेराज ने बताया कि हम पर गोली इसलिए चलाया की वह बार-बार मुझे कह रहा था कि तुम बहादुरपुर पुलिस का मुखबिर हो, यहां की हर सूचना पुलिस को देते हो, हमने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने सरे आम दिनदहाड़े हम पर गोली चलाने लगा। गनीमत रही कि मैं किसी तरह अपना जान बचाकर भाग निकाला।
सूत्रों की माने तो आरोपी मोहम्मद एजाज अपने चाचा को कुछ महीने पहले भी चाकू मार कर घायल कर दिया था उक्त मामले में मोहम्मद एजाज जेल जा चुका है साथ ही गांव में इस तरह के कई मामले को अंजाम भी दे चुका है. दिनदहाड़े बंदूक से फायरिंग करते रहता है जिससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट