Khagaria :- छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी पर गनीमत रही की गोली किसी भी पुलिस अधिकारी को नहीं लगी और एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी बाल बाल बच गए, फायरिंग के बावजूद पुलिस की टीम ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की.
यह घटना खगड़िया के बेलदौर थाना इलाके की है. गोगरी SDPO रमेश कुमार की अगुवाई में छापेमारी करने गई पुलिस पार्टी पर फायरिंग हुआ है।जिसमें पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान बाल बाल बचे हैं।हालांकि इस दौरान पुलिस ने सुपारी किलर समेत दो बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर, दो देशी कट्टा, 20 चक्र जिंदा कारतूस, खोखा ,एक बाइक और दो सेट मोबाइल जब्त किया है।
एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू कुमार सुपारी किलर है।जो मधेपुरा जिला के ठेकेदार पवन राय की हत्या में भी शामिल था।गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और डकैती के कई मामले मधेपुरा और खगड़िया जिले के थानों में दर्ज है।
अनिश कुमार, खगड़िया