Saharsa:-बड़ी खबर सहरसा जिले से हैं। आधी रात में रात्रि सहरसा नगर निगम के उपमेयर उमर हयात उर्फ गूड्डू हयात क़ो जान से मारने की कोशिश की, और उनकी गाड़ी पर ताबड़तौर फायरिंग की,हालांकि उपमेयर बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी के शीशे इस गोलीबारी क्षतिग्रस्त हुआ है.
इस घटना के बाद उपमेयर और उनका परिवार डरा हुआ है.उपमेयर ने आवेदन देकर न्याय के लिए पुलिस -प्रशासन से गुहार लगाया है. सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की.
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर, सहरसा