Breaking - बड़ी खबर पंजाब से है जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग करके हत्या की कोशिश की गई है.
यह घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में हुई है.अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की स्वर्ण मंदिर परिसर में हत्या का प्रयास नारायण सिंह चौड़ा नाम के शख्स द्वारा किया गया. इस संबंध एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग और उसकी आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई पड़ रही है.नारायण सिंह चौड़ा को खालिस्तानी आतंकी के रूप में जाना जाता है. वो बबर खालसा आतंकी संगठन से जुड़ा रहा है. वो चंडीगढ़ जेल ब्रेक कांड का भी आरोपी है.
बताते चलें कि सुखबीर सिंह बादल समेत अकाली दल के कई नेताओं को सजा सुनाई गई थी और इसी सजा के तहत सुखबीर सिंह बादल कल से ही स्वर्ण मंदिर परिसर में सेवा दे रहे हैं. इसी सेवा के दौरान आज उन पर जानलेवा हमला हुआ है.