IPL को लेकर ताबड़तोड़ मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स के जीत को लेकर पूरी संभावना जताई जा रही थी लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने जो पारी खेली, उसने पूरा खेल ही पलट दिया. आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर दिल्ली को मैच जिताया. तो वहीं, लखनऊ की इस हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान पर नजर आए.
दरअसल, उनकी सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह (संजीव गोयनका) ऋषभ पंत से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर को भी वहां देखा गया. बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पंत मालिक संजीव गोयनका को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंत की गंभीरता को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, संजीव टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका मैदान पर आए हों और कप्तान से बात कर रहे हों.
इधर, यह भी बता दें कि, आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मुकाबले में हराया था. इस शर्मनाक हार के बाद संजीव गोयनका मैदान पर आ गए थे और उन्होंने तब के कप्तान केएल राहुल को सबके सामने डांट दिया था. दरअसल, इसके बाद काफी बवाल मचा था. जिसके बाद केएल राहुल को लखनऊ ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. तो वहीं, अब राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. हालांकि, अपनी बेटी के जन्म के चलते राहुल अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ नहीं खेल पाए.