Daesh NewsDarshAd

बिहार के पटना में पहला न्यूरो थेरेपी सेंटर शुरू, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया उद्घाटन

News Image

Patna - राजधानी पटना के रुकनपुरा में बिहार का पहला न्यूरो थेरेपी सेंटर शुरू हुआ है, जिसका उद्घाटन  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया है. इस अवसर पऱ डॉ. मनीष मंडल, डॉ. अनिल सुलभ सहित कई प्रमुख डॉक्टर मौजूद रहे।

उद्घाटन के दौरान डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि यह बिहार का पहला ऐसा फिजियोथेरेपी सेंटर है जहां रोबोट की मदद से फिजियोथेरेपी की जाएगी। इस अत्याधुनिक तकनीक से मरीजों को जल्दी और बेहतर इलाज मिलेगा। सेंटर में आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध है जो खासतौर पर लकवे, रीढ़ की हड्डी की समस्या और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए लाभकारी साबित होंगे।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र बिहार के चिकित्सा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। सरकार ऐसे और अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image