Munger :-अपनी प्रेमिका को घर से भगाकर लव मैरिज करने वाले प्रेमी ने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी और शव को अपने घर के शौचालय की टंकी में छुपा दिया और थाने में अपनी पत्नी के दूसरे लड़कों के साथ भाग जाने की रिपोर्ट लिखवा दी, लेकिन पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया और पुलिस ने मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह मामला मुंगेर जिले केअसरगंज थाना क्षेत्र के सजुवा गांव के कुशवाहा टोलाकी है. यहां के आशीष कुमार ने दो साल पूर्व बाका जिले के शम्भुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी अनीशा भारती से प्रेम विवाह किया था.
शादी के बाद सब कुछ बढ़िया चल रहा था लेकिन बाद में दोनो पति-पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन होने लगी. पति के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया जाने लगा. जिसके बाद लड़की ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी. फिर मां के कहने पर लड़की अपने मायके चली आई. कुछ दिनों के बाद उसका पति आशीष अपनी पत्नी को मारपीट नहीं करने का आश्वासन देते हुए अनिशा को अपने घर ले आया .उसके बाद 6 अनिशा के परिवार वालों को बताया कि वह दूसरे लड़कों के साथ घर से भाग गई है. इस बात को सुनकर लड़की के परिवार वाले लड़की के ससुराल पहुंच गए और स्थानीय थाने में शिकायत की.
इसके बाद असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ लड़के के घर पहुंच गए और जब लड़के को पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़की की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में छिपा रखा है.जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही टंकी का ढक्कन खुलवाकर शव को बरामद कर लिया और उसे अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद पति के साथ ही सास को गिरफ्तार कर लिया.