Patna :- बाबू वीर कुमार सिंह की जयंती को बिहार में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है इस साल इस शौर्य दिवस को ऐतिहासिक बनाया गया है. आज पटना के गंगा मरीन ड्राइव पर इस अवसर पर पहली बार एयर शो का आयोजन किया गया जिसमें नौ लड़ाकू विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर अलग-अलग तरह के करतब दिखाये. वायु सेवा के जवानों ने आसमान में 360 डिग्री एंगल पर गोते लगाए. इसके साथ ही कई अन्य तरह की हैरतअंगेज कारनामे दिखाए.
इस एयर शो का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ कई मंत्री, अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोगों ने आनंद लिया.
इस एयर शो को लेकर कई तरह की तैयारी की गई थी पूरे इलाके को 3 घंटे के लिए जो फ्लाइंग जोन घोषित किया था इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया और शाम 4 बजे तक के गाड़ियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. इस एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के बड़े अधिकारियों को भी शामिल होना था, लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की वजह से शामिल नहीं हो पाए.