Daesh NewsDarshAd

राम चरण की 'पेद्दी' की आई पहली झलक, एक्टर का दिखा देसी अंदाज

News Image

साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'पेद्दी' की पहली झलक आ गई है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. तो वहीं, राम चरण के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चे का बाजार गर्म हो गया है. फिल्म का डायलॉग 'एक्‍के काम करने को, एक्‍के तरीके से जीने को. आख‍िर एतना बड़ा जिंदगी क्‍यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे', खूब पसंद आ रहा है. करीब एक मिनट के टीजर वीडियो में गांव की मिट्टी में सने राम चरण का दमदार अंदाज दिख रहा है.

बता दें कि, राम चरण एक देसी क्रिकेटर की भूमिका में हैं, जिसका अपना देसी अंदाज है. वीडियो की शुरुआत जहां दमदार डायलॉग से होती है, वहीं आख‍िर में राम चरण का छक्‍का लगाने का देसी अंदाज आप दिल लूटने वाला है. बुची बाबू सना के डायरेक्‍शन में बनी 'पेद्दी' को 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा' वाली छाप भी दिखती है. इस फर्स्‍ट लुक वीडियो में राम चरण धूल भरी गांव की जमीन और खेल के मैदान में दर्शकों की तालियों की गूंज के बीच कदम रखते हैं.

खास बात यहां यह है कि, फिल्म के फर्स्‍ट लुक वीडियो के साथ पेद्दी की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. जी हां, यह फिल्‍म अगले साल 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी. पहले इस फिल्‍म का अस्थायी नाम RC 16 था, जो असल में राम चरण की 16वीं फ‍िल्म है. इससे पहले राम चरण के 40वें जन्मदिन पर, फिल्म मेकर्स ने टाइटल 'पेद्दी' का ऐलान करते हुए दो पोस्टर जारी किए थे. वहीं, 'पेद्दी' की कास्‍ट की बात करें तो इसमें राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image