Daesh NewsDarshAd

पहले कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई की पिटाई, फिर ..

News Image

Danapur -राजधानी पटना  के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगत नारायण कॉलेज में एक गंभीर घटना सामने आई है। बहन की छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया, तो मनचले ने गाली-गलौज और मारपीट की जब हमने अपने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी तो सूचना पाकर भाई कॉलेज पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद मनचलों ने हमारी भाई को बुरी तरह पिटाई कर दी और उसका सिर फोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद खगौल थाने की पुलिस काफी देर के बाद पहुंची जबतक मनचले फरार हो गए थे. दानापुर के एसडीपीओ -1 भानु प्रताप सिंह ने बताया, "एक छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने लिखित आवेदन दिया है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image