बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं. इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि, जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उसमें वह खुशी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन, इससे पहले इब्राहिम अली खान ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की, जिसने तहलका मचा दिया है. इधर, तब हाय-तौबा मच गई, जब इब्राहिम की इस तस्वीर पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने कमेंट कर दिया.
बता दें कि, इसके बाद तो यूजर्स भी मजे लेने लगे. इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शर्टलेस मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की और लिखा कि, 'मैं इसलिए स्माइल कर रहा हूं क्योंकि मैं आप सभी को अपनी पहली फिल्म की झलक दिखाने के लिए बेसब्र हूं.' इस पर पलक ने कुछ रोमांटिक इमोजी बनाए, जिन्हें देख यूजर्स कमेंट करने लगे. यहां तक कि, एक यूजर ने पलक को 'भाभी' तक कहदिया, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'देख रहा है बिनोद, भाभी, भैया के प्यार में फुल लट्टू है.'
इसके अलावा फैंस ने इब्राहिम की तुलना उनके पापा सैफ अली खान से की और कहा कि ये तो पुनर्जन्म है. एक फैन ने लिखा कि, 'ओएमजी, वेलकम बैक सैफ. एकदम पुनर्जन्म.' एक और कमेंट है, 'भाई, एकदम अपने बाप जैसा दिखता है ये.' वहीं, इब्राहिम की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' की बात करें, तो यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें पहले प्यार की मासूमियत और उसके रोमांच की कहानी होगी. फिल्म में खुशी कपूर साउथ दिल्ली की पिया नाम की एक लड़की के रोल में हैं और इब्राहिम नोएडा के मिडल क्लास के लड़के अर्जुन के रोल में दिखेंगे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.