Desk- प्रेम प्रसंग में शादी का आश्वासन देखकर युवक ने नाबालिग युवति के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो फिर अब युवक शादी से इनकार कर रहा है.. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पीड़िता के साथ ही पूरे परिवार के लोग परेशान हैं.
यह मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र का है. यहां पीड़िता ने आवेदन देकर आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस शिकायत के अनुसार रियाज नामक युवक से करीब 2 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रियाज ने उसके साथ शादी करने का आश्वासन दिया था और इस बीच उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई तो फिर उसने सारी बातें अपने परिवार वालों को बताई और वह और उनके मां पिता युवक के परिवारवालों से शादी की बात करने के लिए गए तो युवक ने शादी की बात तो दूर पहचानने से भी इंकार कर दिया,और उसके माता-पिता ने भी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए भगा दिया. आरोपी रियाज ने कहा कि जहां जाना है तुम जाओ और शिकायत करो हम किसी से डरते नहीं हैं. हम तुमको नहीं पहचानते हैं. हमारा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है.
शिकायत के बाद परिहार थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है पर पुलिस के साथ भी दिक्कत है कि लड़की नाबालिग है और नाबालिक लड़की की शादी करने के लिए दबाव डालना भी पुलिस के लिए उचित नहीं लग रहा है. पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि जांच पड़ताल के बाद विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.