Join Us On WhatsApp

पहले चरण का मतदान सफलतापुर्वक संपन्न, इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट...

पहले चरण का मतदान सफलतापुर्वक संपन्न, इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट...

First phase of polling concludes successfully
पहले चरण का मतदान सफलतापुर्वक संपन्न, इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह चरम पर देखा गया। पहले चरण के मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बूथ तक पहुंच कर मतदान किया। सुबह से ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर कतारबद्ध तरीके से मतदान कर रहे। इस बार लोगों का कहना है कि हम विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं तभी तो तीन बजे तक में बिहार के 18 जिलों में कुल 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 60.25 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के मतदान में सबसे अधिक बेगूसराय के लोगों ने अपना वोट डाला जबकि सबसे कम शेखपुरा के।

यह भी पढ़ें    -    अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?

पहले चरण के मतदान में बेगूसराय में 67.32 प्रतिशत, भोजपुर में 53.24 प्रतिशत, बक्सर में 57.06 प्रतिशत, दरभंगा में 58.38 प्रतिशत, गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत, खगड़िया में 60.65 प्रतिशत, लखीसराय में 62.76 प्रतिशत, मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत, मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 65.23 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, पटना में 55.02 प्रतिशत, सहरसा में 62.65 प्रतिशत, समस्तीपुर में 66.65 प्रतिशत, सारण में 60.90 प्रतिशत, शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत, सीवान में 57.41 प्रतिशत और वैशाली में 59.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। 

यह भी पढ़ें    -    बाढ़ में बूथ पर अचानक उग्र हो गए ग्रामीण, पुलिस पर लगाया ये आरोप और फिर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp