Katihar :- रेप के बाद नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपी को कटिहार पुलिस ने पकड़ लिया है.
बताते चलें कि जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के सिसिया पूरब टोला में मक्के की खेत से एक नाबालिग का शव 6 मार्च 2025 को बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया ही यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा था, मृतका के माँ के आवेदन पर आजामनगर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. घटना के बाद कटिहार एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी और आरोपी की तलाश में जगह जगह छापेमारी भी कर रही थी. अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बरसोई स्टेशन पर कही छिपा हुआ हैं और बाहर भागने की फिराक में हैं, कटिहार पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ़ नैय्यर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने घटना की बात भी कबूल की, आरोपी गुलाम हुसैन नाबालिग मृतका का सौतेला मौसेरा भाई हैं. घटना के दिन आरोपी गुलाम हुसैन मक्के की खेत में पानी पटा रहा था और मृतका खेत में घास काटने गयी थी वही गुलाम हुसैन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी.घटना के बाद इस पूरे मामले को लेकर इलाके में काफ़ी तनाव हो गया था, फिलहाल इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट