Gopalgang :- बड़ी खबर गोपालगंज से है जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया के भाई और टाइल्स व्यवसाय को गोली मार दी, इसमें पूर्व मुखिया के भाई की मौत हो गई है जबकि टाइल्स वेबसाइट गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है..
यह वारदात गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास हुई है. गंगवार में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. गोलीबारी में पूर्व मुखिया के भाई और रिटायर्ड आर्मी मैन सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई है जबकि टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद गोली लगने से घायल हुए हैं . इससे पहले सत्येंद्र के भाई और पूर्व मुखिया अरविंद यादव की भी हत्या कर दी गई थी.
बताया जाता है कि दो बाईक पर सवार होकर चार की संख्या में अपराधी पहुंचे हुए थे और दो अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे थे...व्यवसायी को हाथ जोड़कर प्रणाम किया, उसके बाद पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ दोनों लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी
वारदात के बाद दोनो को मारा समझकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.इधर, घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है.नाराज व्यवसायियों ने बाजार की दुकानें बंद कर दी है.
बता दें कि कल ही डीजीपी विनय कुमार ने छपरा में गोपालगंज, सिवान और सारण के आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की थी.और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट