Daesh NewsDarshAd

पटना के बाढ़ में मछली मारने के दौरान मछुआरे की हत्या, नाराज परिजनों ने काटा बवाल..

News Image

Barh -मछली मारने के दौरान मछुआरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा वही मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी.
हत्या की यह वारदात पटना जिले के बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है.यहां के महेंद्र साहनी नामक एक व्यक्ति को मछली मारने के दौरान अपराधिक तत्वों ने गोली मार दी थी, जिसे इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था पर पटना ले जाने के द्वारा रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने बाढ़  के गौरक्षणी नवादा गेट के पास सड़क पर शव रखकर एनएच 31 को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।ये लोग अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग नदी में मछली मारने का काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के द्वारा मछली मारने के बदले में जबरन अवैध वसूली की जाती है। कई बार प्रशासन को भी कहा जाता है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नही की जाती है। वे अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग लगातार कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर एनटीपीसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने बुझाने एवं कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम को हटाया गया।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image