Khagaria :- STF और खगड़िया जिला पुलिस की कार्रवाई में 50 हजार के इनामी समेत 5 बदमाश को गिरफ्तार किया हुआ है। इस दौरान पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस भी जब्त किया है।
इस सम्बन्ध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि
STF और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से जिले के बेलदौर थाना इलाके में कार्रवाई की।जहां से पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया । जिसके खिलाफ बेलदौर थाना में चार मामले दर्ज हैं,जिसमें पुलिस पर हमला, हत्या का प्रयास, रंगदारी का मामला शामिल है।वहीं दूसरी कार्रवाई मानसी थाना पुलिस ने सैदपुर गांव में की।जहां से पुलिस ने गोलीकांड के चार आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस , चार खोखा और मोबाइल सेट जब्त किया है.
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट