Daesh NewsDarshAd

कर्ज से परेशान परिवार के पांच सदस्यों ने खाया सल्फास, पति-पत्नी की मौत, तीन बच्चे हुए अनाथ..

News Image

Banka - बड़ी खबर बिहार के बांका जिले से है जहां कर्ज से परेशान एक परिवार के पांचो सदस्यों ने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की इसमें पति और पत्नी की तो मौत हो चुकी है और अब उनके तीन बच्चे अनाथ हो चुके हैं.

 यह दुखद घटना बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार  कन्हैया महतो और उनकी पत्नी गीता देवी ने पुत्री सविता कुमारी, पुत्र धीरज कुमार एवं राकेश कुमार को पहले सल्फास की गोली खिला दी और फिर दोनो ने भी सल्फास की टिकिया खा ली. कन्हैया महतों और उनकी पत्नी गीता देवी की मौत हो चुकी है। इस सम्बन्ध में पुत्री सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है मैं अब जी नहीं सकता और पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर खुद मां पिताजी ने अनाज में डालने वाली टिकिया खा ली. मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद टिकिया उगल दिया।

 वही कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर गोतनी और बच्चों ने 2 बजे रात में जहर खा लिया मुझे छोटे देवर ने सूचना दी. हमलोग आए तो देखा की लोगों ने जहर खा लिया फिर सभी लोगों को आनन फानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया। डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था देख भागलपुर रेफर कर दिया। परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो और उनकी मौत रास्ते में ही हो गई।

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image