Daesh NewsDarshAd

20 किलो गांजा के साथ यूपी के पांच तस्कर नवादा में गिरफ्तार..

News Image

Nawada :-उत्पाद विभाग की टीम ने नवादा के रजौली जांच चौकी पर बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ पांच गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया है.

 मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सह समेकित जांच चौकी रजौली के प्रभारी बबलू कुमार अपनी देखरेख में वाहनों का जांच अभियान चला रहे थे तभी टाटा की ओर से आ रही राजधानी बस संख्या JH05CX1970 की जांच की इस दौरान पुलिस ने बस पर सवार चार लोगों के पिट्ठू बैग की तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार  सभी गांजा तस्कर उत्तरप्रदेश के हैं जिनमें कुशीनगर जिला के सेवरही थाना के बभनौली गांव निवासी पिंटू राव के बैग से 6पैकेट में 5 किलो 746 ग्राम,देवरिया जिले के गैरी बनार थाना के नारायणपुर तिवारी गांव निवासी अनुराग यादव की बैग से 4 किलो 841 ग्राम,देवरिया जिला के गैरी बाजार थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी रितेश गौड़ की बैग से 4 किलो 298 ग्राम एवं कुशीनगर जिला के जटहा थाना क्षेत्र के हिर नही गांव निवासी हीरामन निषाद एवं गांजा की तस्करी कराने वाले गिरोह का सरगना कुशीनगर जिला के सेवरही थाना क्षेत्र के सरगहिया करामपट्टी गांव निवासी नवीन कुमार शामिल हैं।

 समेकित जांच चौकी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से 19 किलो 112 ग्राम गांजा बरामद किया गया है गिरफ्तार लोगों पर नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत 27/25 मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।जांच अभियान में अवर निरीक्षक संगम कुमार सहायक अवर निरीक्षक कैलाश पासवान, सहित कई अन्य मौजूद थे।

नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image