सुपौल: देर रात भीषण अगलगी की घटना सामने आई है, जिसमें करीब एक दर्जन दुकानों सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। यह घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 57.20 चौक के समीप घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 57.20 चौक पर देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते आसपास स्थित 10 से 12 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। सूचना दिए जाने के बावजूद दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया।
यह भी पढ़ें: ननिहाल में रह रहे युवक ने की नाबालिक से दरिंदगी की कोशिश, पुलिस ने दबोचा
बताया जा रहा है कि यह स्थान सुपौल जिला मुख्यालय से मात्र ढाई से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। दमकल के देर से पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि यदि दमकल समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था। दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सभी दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। अगलगी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अगलगी की घटना में दुकानों में रखे सामान सहित करीब 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों में भारी मायूसी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: जनता की आवाज सीधे अफसर तक: पालीगंज में चला समाधान एक्सप्रेस