Join Us On WhatsApp

कोहरे ने बढ़ाया खतरा! रामनगर में स्कूल बस हादसे से बच्चे हुए घायल

घने कोहरे के कारण रामनगर थाना क्षेत्र में स्कूल बस और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक स्कूली छात्र समेत चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज कराया गया।

Fog increases danger! Children injured in school bus acciden
कोहरे ने बढ़ाया खतरा! रामनगर में स्कूल बस हादसे से बच्चे हुए घायल- फोटो : Darsh News

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बैकुंठ स्थान के पास स्कूल बस और स्कार्पियो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार तेलपुर देवराज गांव से बच्चों को लेकर आ रही राजहंस पब्लिक स्कूल की बस सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई। बस में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। दुर्घटना में एक स्कूली छात्र आतिफ अली घायल हो गया, जबकि स्कार्पियो में सवार तीन लोग भी चोटिल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। घायल छात्र आतिफ अली को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद डॉक्टर राजेश ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को छुट्टी दे दी। वहीं स्कार्पियो सवार घायलों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया, जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है।

यह भी पढ़ें: कभी करीबी, अब सबसे बड़े आलोचक! RJD पर राम कृपाल यादव का विस्फोटक बयान

घायल स्कार्पियो सवार कौशल अली ने आरोप लगाया कि घने कोहरे के बावजूद स्कूल बस चालक तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद बच्चों के परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया। परिजनों ने ठंड और घने कोहरे को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग सरकार से की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों वाहनों की स्थिति और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल बना मौत की वजह! चैनपुर हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp