पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में काफी गहमागहमी बनी हुई है। NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मचे हंगामा के बीच भाजपा ने अपने 71 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके कुछ ही देर बाद लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी पटना पहुंची और भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भभुआ के राजद विधायक भारत बिंद ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।
इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज राजद के विधायक भारत बिंद और बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ली है, मैं दोनों ही लोगों का स्वागत करता हूं। पूरा दुनिया और देश मिथिला के इस बेटी को सलाम करती है क्योंकि इन्होने बहुत ही कम उम्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देश और दुनिया को दिया है। मैं इन्हें बधाई देता हूँ कि आप जैसे युवा चेहरा भाजपा में शामिल हो रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार का लगातार विकास हो रहा है। हमने तो अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है और इससे विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है इसलिए वह लोगों में भ्रम फैला रहा है।
यह भी पढ़ें - इधर BJP ने जारी किया कैंडिडेट का लिस्ट उधर मैथिली पहुंची पटना, मीडिया से बात करते हुए कहा...
विपक्ष के आधे दर्जन विधायक आयेंगे भाजपा में
हमने पहले भी कहा है कि हम पांच पांडव एकजुट हैं और बिहार चुनाव मजबूती से लड़ेंगे। विपक्ष सोच रहा है कि NDA ने सबसे पहले सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी, इससे विपक्ष हताशा में है और मीडिया में शिगूफा देने का प्रयास कर रहा है लेकिन लोगों को पता है कि NDA चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। उन्होंने कहा कि राजद कांग्रेस के करीब आधा दर्जन विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होंगे, आप बस देखते रहिये आगे होता है क्या। विपक्ष का टायर पंचर हो गया है और उसके टायर से हवा निकल गया है। हमने गठबंधन धर्म भी निभाया है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और सबने ठाना है फिर से बिहार में NDA सरकार ही बनाना है।
बता दें कि पटना पहुँचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसा कुछ नहीं है कि चुनाव लडूंगी ही लेकिन अगर पार्टी आदेश करेगी तो वह तैयार हैं। मैथिली ने कहा कि पार्टी से उन्हें जैसा आदेश मिलेगा वह करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें - BJP के उम्मीदवारों की पहली सूची में कट गया कई विधायकों का टिकट, मैथिली ठाकुर...