Daesh NewsDarshAd

खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन आज पटना में,केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे उद्घाटन

News Image

Patna - बिहार की राजधानी पटना में आज खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-दुनिया के बड़े निवेशक भाग लेंगे. इसे बिहार के लिए काफी लाभकारी माना जा रहा है.

 पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में के मुख्य अतिथि  के रूप में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) शामिल होंगे, जबकि बिहार सरकार की ओर से उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र शामिल होंगे.

यह कार्यक्रम बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 (Bihar Business Connect 2024) वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का हिस्सा है.इस कार्यक्रम का लक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के उभरते केंद्र के रूप में बिहार की क्षमता को प्रदर्शित करना है. यह आयोजन उद्योग जगत, नीति निर्माताओं और निवेशकों को प्रभावशाली चर्चाओं और सहयोग के लिए एक साथ लाएगा.इस समारोह के माध्यम से राज्य सरकार बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की बदलती तस्वीर को प्रदर्शित करेगी. इसके साथ ही सरकार अपनी उद्योग के अनुकूल नीतियों, उठाए गए कदमों और राज्य में मौजूद अवसरों के बारे में निवेशकों को अवगत कराएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image