Motihari :-बिहार में पहली बार शौर्य वेदनम उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में थल, वायु और जल सेना के जवानों के साथ आर्मी इक्विपमेंट जैसे टैंक, बड़े गन आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं एडवेंचरस डिस्प्ले किया जाएगा।
यह आयोजन पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी गांधी मैदान में आगामी 7 और 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. इस दौरान सेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगी, जिसमें होवित्जर तोप, टी 99 टैंक, हैवी ड्रोन और अन्य कई हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। सेना के जवान हेलीकॉप्टर से डाइव मारकर पैराशूट के माध्यम से गांधी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा दुश्मन को कैसे घेरकर उनका सफाया किया जाता है, इसका भी प्रदर्शन किया जाएगा।
यह आयोजन वर्तमान सांसद और भारतीय रक्षा विभाग के अध्यक्ष राधामोहन सिंह के प्रयास से किया जा रहा है। सेना के ब्रिगेडियर विकाश कुमार और स्थानीय सांसद ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सेना के शौर्य का प्रदर्शन देखें।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट