Join Us On WhatsApp

इस बात के लिए ट्रैफिक जमादार ने डॉक्टर की बीच सड़क कर दी पिटाई, चालक का नाक टूटा, डेढ़ लाख रूपये...

इस बात के लिए ट्रैफिक जमादार ने डॉक्टर की बीच सड़क कर दी पिटाई, चालक का नाक टूटा, डेढ़ लाख रूपये...

For this, the traffic constable beat up the doctor in the mi
इस बात के लिए ट्रैफिक जमादार ने डॉक्टर की बीच सड़क कर दी पिटाई, चालक का नाक टूटा, डेढ़ लाख रूपये...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में ट्रैफिक की हालत से आम लोग हमेशा ही त्रस्त रहते हैं। हालांकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश करने वाली ट्रैफिक पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है। NMCH के एक डॉक्टर ने ट्रैफिक जवानों पर मारपीट और गाड़ी से करीब डेढ़ लाख रूपये नकद चोरी का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने दीघा थाना में मामला भी दर्ज कराया है। घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।

घटना राजधानी पटना में स्थित जेपी सेतु चेकपोस्ट के समीप की है। घटना को लेकर NMCH में कार्यरत डॉ बीएनचतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि जब वे छपरा से पटना आ रहे थे इस दौरान चेकपोस्ट के समीप ट्रैफिक जमादार उपेंद्र साह अपने अन्य सिपाहियों के साथ गलत दिशा से एक ट्रक को निकालने के लिए गाड़ियों को रोक कर रास्ता बना रहे थे। इस दौरान सिपाहियों ने डॉक्टर के कार चालक को भी पीछे करने के लिए कहा लेकिन जगह नहीं होने की वजह से वह पीछे नहीं कर सका। बस फिर क्या था जमादार ने उनकी कार का शीशा नीचे करवा कर चालक को मारना शुरू कर दिया और विरोध करने पर डॉक्टर का भी कालर पकड़ कर बाहर खिंच लिया और मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें    -      कुमार शब्द पार्टी को करता है शूट..., नीरज कुमार ने तेजस्वी - लालू के नए मकान को लेकर कहा करेंगे...

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि जमादार के साथ उनके सिपाहियों ने भी उनके साथ खींचतान, मारपीट और गाली गलौज की, मारपीट में उनकी कार के चालक का नाक फट गया। उन्होंने कहा कि जेपी सेतु पर ट्रक का परिचालन प्रतिबंधित है बावजूद इसके वहां पदस्थापित पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर जबरन गलत तरीके से ट्रक को पार करवाते हैं। उन्होंने दीघा थाना में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -      देश की सेना का बलिदान अमर है, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर CM नीतीश ने की खास अपील...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp