Desk:- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ स्थानों पर हवाई हमला किया गया है.
इस हमले पर रक्षा और विदेश विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक जानकारी दी. विदेश सचिव ने मीडिया कर्मियों को ब्रीफ करते हुए बताया कि पहलगाम आतंकी हमले का उद्देश्य देश की एकता को नष्ट करना और सांप्रदायिक सद्भाव को खत्म करना था. लश्करे तोयबा द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था.इस मामले में TRF की भूमिका सामने आई थी. पाकिस्तान विश्व भर में आतंकियों के शरण स्थली के रूप में अपनी पहचान बन चुका है.
विदेश सचिव के अनुसार पहलगाम का हमला करता पूर्ण हमला था इसमें परिवार के सामने लोगों की हत्या की गई लोगों को सिर में गोली मारी गई और बच्चे लोगों से कहा गया कि वह हमले का संदेश पहुंचाएं. यह हमला जम्मू कश्मीर की अच्छी स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे हमले का मकसद कश्मीर के विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचा कर पिछड़ा बनाए रखने की थी.
विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क का खुलासा हुआ है. इसलिए भारत की तरफ से नपी तुली और जिम्मेदारी पूर्ण कार्रवाई की गई है आतंकवाद के अंतरराष्ट्रीय को खत्म करने और आतंकियों को आरक्षण बनाने के लिए यह कार्रवाई की गई है.