Join Us On WhatsApp

खाली स्कूल के पीछे छुपा था लाखों का अंग्रेजी शराब, पुलिस ने पकड़ा आरोपित!

सहरसा पुलिस ने बुढ़ापाब्लिक स्कूल के पीछे छापामारी कर 197 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, एक गिरफ्तार और दो फरार। अभियान से स्थानीय लोगों में पुलिस पर भरोसा बढ़ा।

Foreign liquor worth lakhs was hidden behind an empty school
खाली स्कूल के पीछे छुपा था लाखों का अंग्रेजी शराब, पुलिस ने पकड़ा आरोपित!- फोटो : Darsh News

सहरसा: सहरसा पुलिस को इन दिनों शराब तस्करों पर लगातार सफलता मिल रही है। सहरसा सदर थाना और डीआईयू टीम के संयुक्त अभियान में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को सहरसा के मत्स्य गांधा के उतरी छोर पर, बुढ़ापाब्लिक स्कूल के पीछे एक खाली परिसर से 197 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। छापामारी के दौरान राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब संजीत कुमार (पिता: रामबिलास यादव) और रंजीत कुमार (पिता: जयनारायण यादव) ने वहां पहुंचाई थी, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने इन दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: चाय की दुकान में छुपा था गुप्त कारोबार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले साइबर डीएसपी श्री अजीत कुमार और टीम की मेहनत से यह सफलता मिली। सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद जिले में शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर पूरी तरह नियंत्रण रखना है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और पुलिस के प्रति भरोसा व्यक्त किया। पुलिस की इस मुहिम से शराब के अवैध कारोबार में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और जो भी अवैध शराब तस्कर पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, TRE-4 और मॉडल विद्यालय पर कही बड़ी बात

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp