Join Us On WhatsApp

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात, आउट होने पर आया ऐसा रिएक्शन

Former Australian wicketkeeper said this about Rohit Sharma,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. डे-नाइट टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. रोहित ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. भारतीय टीम के लिए रोहित इस मैच में पारी का आगाज करने नहीं उतरे और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज केएल राहुल ने किया. रोहित शर्मा करीब छह साल बाद टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर बैटिंग करने उतरे और 23 गेंद पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित के आउट होने के बाद उनके जख्मों पर मिर्ची रगड़ डाली. रोहित का फुटवर्क उतना खास नहीं था और गिलक्रिस्ट ने लाइव कमेंट्री के दौरान इसकी चर्चा भी की. गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, 'हेजलवुड पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेस्ट बॉलर रहे थे, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्कॉट बोलैंड भी खराब नहीं हैं. बोलैंड लंबे हैं, लेकिन अगर हेजलवुड होते, तो शायद यह गेंद स्टंप पर नहीं लगती. बोलैंड गेंद को स्किड कराना जानते हैं. 

बता दें कि, ऐसा ही कुछ यहां हुआ और रोहित शर्मा का फ्रंट फुट अटक सा गया, उनके लिए यह गुड नाइट... ' भारत के लिए एडिलेड टेस्ट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल मैच की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए और मिचेल स्टार्क ने उनको पवेलियन भेजा. एडिलेड टेस्ट में भारत ने 87 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे. भारत के लिए केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए. इधर, ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp