Patna :- MP MLA कोर्ट के बाद पटना के सेशन कोर्ट से भी पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को झटका लगा है. मोकामा फायरिंग मामले में सेशन कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.
अनंत सिंह की ओर से दायर याचिका पर आज पटना के सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. अनंत सिंह के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इन्हें झूठे मामले में फसाया गया है इसलिए इन्हें जमानत दी जानी चाहिए वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह मामला काफी गंभीर है. वहां दो पक्षों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई थी. इसलिए जमानत देना सही नहीं होगा. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी।
अब अनंत सिंह को जमानत के लिए पटना हाईकोर्ट का रुख करना होगा। हाई कोर्ट से उन्हें काफी उम्मीद है कि उन्हें जमानत मिल जाएगी, क्योंकि इससे पहले एक-47 मामले में निचली अदालत से मिली सजा को पटना हाईकोर्ट ने ही खारिज कर दिया था. उसके बाद अनंत सिंह जेल से बाहर निकाल पाए थे, लेकिन मोकामा में सोनू मोनू गिरोह के साथ हुई दो तरफ फायरिंग में अनंत सिंह को एक बार फिर से जेल जाना पड़ा है.