Join Us On WhatsApp

सोनपुर मेला पहुंचे पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, उनका घोड़ा मेले की बढ़ा रहा खूबसूरती..

Former Bahubali MLA Anant Singh reached Sonpur fair, his hor

Sonepur:- सोनपुर में विश्व प्रसिद्ध मेला शुरू हो गया है. करीब 5 साल के बाद पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी सोनपुर मेला का आनंद लेने पहुंचे. उनका घोड़ा लाडला भी इस बार सोनपुर मेला के रेस में शामिल हो रहा है. अनंत सिंह का घोड़ा पहले भी कई बार रेस जीत चुका है. अनंत सिंह घोड़ा बाजार के साथ ही अन्य पशु बाजार का भी भ्रमण किया.

 मेला में अनंत सिंह के आने के बाद उसके समर्थकों की भीड़ वहां लग गई. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि वे 5 साल बाद सोनपुर मेला पहुंचे हैं और 5 साल बाद बहुत कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. इस मेला में उनका भी घोड़ा आया हुआ है पर वह बिक्री के लिए नहीं है बल्कि मेला की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आया है. वह कभी भी अपना घोड़ा बेचते नहीं है.


 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp