Desk- चुनावी रणनीतिकार के नाम से मशहूर जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने बड़ा हमला किया है
विधानसभा उपचुनाव को लेकर गया जिले के इमामगंज पहुंचे आनंद मोहन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि अभी प्रशांत किशोर को राजनीति का क ख ग सीखना है.
आनंद मोहन ने प्रशांत किशोर को राजनीति में नर्सरी की छात्र बता दिया। उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर बस्ता लेकर निकले हैं। बस्ता लेकर नर्सरी के बच्चे विद्यालय में सीखने जाते हैं। अभी प्रशांत किशोर को सीखने की जरूरत है।'
आनंद मोहन ने इमामगंज के पहले और आज के हालातों की तुलना करते हुए कहा, 'तब का इमामगंज और आज का इमामगंज में बहुत फर्क है। पूर्व सांसद राजेश पासवान को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इमामगंज में हजारों एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई थी, चिमनिया फूंक दी गई थी। दिन के 12 बजे कोई एसएसपी, कलेक्टर यहां आने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था।'
लेकिन अभी शीला के का माहौल पूरी से बदल गया है. अब किसी प्रकार का डर भय लोगों में नहीं है ये सब नीतीश सरकार की देने है।