Daesh NewsDarshAd

अपने सम्मान समारोह में जूते-चप्पल की माला लेकर पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, वीडियो वायरल..

News Image

Bettiah :- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद और फिरोज आलम का जूते चप्पल की माला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समर्थको ने उन्हें सिक्कों से तौलने के लिए बुलाया था, पर वह खुद जूते चप्पल की माला लेकर पहुंच गए.
यह वाकया पश्चिम चंपारण जिला के सिकटा प्रखंड के बैशखवा मध्य विद्यालय परिसर की है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को सम्मान समारोह और सिक्का तौल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को सिक्के से तौल कर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री को जनता ने एक क्विटंल सात किलोग्राम सिक्के से तौलकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री  चप्पल की माला लेकर जनता के बीच पहुंचे और भरे मंच से लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता उनको इस बार मौका दे तो वह समाज में भरपूर काम करेंगे, साथ ही साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर उन्होंने क्षेत्र मे काम नहीं किया तो उन्हें चप्पल का माला पहना दीजियेगा । 

 पूर्व मंत्री खुर्शीद ने आगे कहा कि अगर मैंने अपने 10 साल के कार्यकाल में जनता की सेवा की है, तो मुझे सम्मान दें । लेकिन अगर मैं जनता का सच्चा सेवक नहीं रहा और उनके सुख-दुख में शामिल नहीं हुआ, तो मुझे जूते-चप्पल की माला पहनाकर वापस लौटा दें ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image