Patna:- विधि व्यवस्था की मुद्दे पर फेल होने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में RJD के सदस्यों ने विधान परिषद के कार्यवाही से वॉक आउट कर गए. बाहर निकालने के बाद मीडिया कर्मियों के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया.
राबड़ी देवी बोली कि नीतीश कुमार अपनी साख खो चुके हैं, उन्होंने पूरी सरकार बीजेपी को सौंप दी है. अब सरकार नीतीश कुमार नहीं, बल्कि बीजेपी चला रही है. बिहार सरकार रिमोट से चलाई जा रही है. बिहार में अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. सदन में सवाल उठाने पर विपक्षी सदस्यों पर ही मुख्यमंत्री बरस पड़ते हैं, पर सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा अनर्गल बयान बाजी पर मुख्यमंत्री चुप्पी साथ लेते हैं. बिहार में गुंडाराज चल रहा है. इसलिए आज दिन भर उनकी पार्टी विधान परिषद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी. इसके बाद राजद के सभी विधान पार्षद धरने पर बैठ गए
वहीं विपक्ष के सदन से बाहर निकालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और विधि व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर विधायकों द्वारा दी गई सलाह पर हुए काम करते हैं, वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी कहा कि जिस तरह का आरोप लगाकर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर गए हैं वह सही नहीं है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजन विधान पार्षद को सिर्फ इतना कहा था कि आपकी पार्टी के सरकार में महिलाओं के लिए कुछ काम नहीं होता था और जो भी काम महिलाओं के लिए हुआ है वह हमने ही किया है तो इसमें महिलाओं का अपमान कैसे हो गया, हकीकत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम हुआ है और उन्हें सम्मान मिला है.